Crime News : प्रेम त्रिकोण.! एक लड़की के दो आशिक...मेले में प्रेमिका को दूसरे के साथ देखकर चाकू से गोदकर मार डाला...पढ़ें पूरी खबर
Crime News : प्रेम त्रिकोण.! एक लड़की के दो आशिक...मेले में प्रेमिका को दूसरे के साथ देखकर चाकू से गोदकर मार डाला...पढ़ें पूरी खबर

Crime News : झारखंड के रांची में एक दुःखद घटना सामने आई है. अनगड़ा थाना क्षेत्र के जमुआरी में प्रेम त्रिकोण में 25 वर्षीय पिठोरिया निवासी संदीप महतो की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या(Murder) में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद की है.
दरअसल, जमुआरी में पहले टुसू मेला था, जहां प्रेमिका ने संदीप को मिलने के लिए बुलाया था. संदीप अपने दोस्तों के साथ बाइक पर मेला देखने पहुंचा. वहीं, युवती के दूसरे प्रेमी संगम करमाली को पता चला कि उसकी प्रेमिका मेले में आई है. वह अपनी प्रेमिका को खोज रहा था तभी उसने चहारदीवारी के किनारे संदीप से बात करते देखा. इसके बाद संगम ने दोस्तों की मदद से संदीप को एक पेड़ में बांधने के बाद चाकू से वार कर उसे मृत समझ भाग निकला. इसके बाद उसे रिम्स ले जाया गया, जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई.
फिलहाल, रांची भुइयांटोली के सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार सहित अनगड़ा के चतरा निवासी संगम करमाली और उसके दोस्त साहिल शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो हत्या का मुख्य आरोपी था.