कांग्रेस के समर्थन में बैठने की बात कोरी अफवाह, पूरी ताकत के साथ लडूंगा चुनाव- बलदेव दास

कांग्रेस के समर्थन में बैठने की बात कोरी अफवाह, पूरी ताकत के साथ लडूंगा चुनाव- बलदेव दास

कांग्रेस के समर्थन में बैठने की बात कोरी अफवाह, पूरी ताकत के साथ लडूंगा चुनाव- बलदेव दास

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल को बहरूपिया प्रतियोगिता में मिलना चाहिए प्रथम पुरस्कार

चिरमिरी । मेरे कांग्रेस के समर्थन में चुनाव से बैठने की बात कोरी अफवाह है, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा लोगो के बीच फैलाया जा रहा है । मै किसी के भी समझाने से नहीं समझूंगा और चिरमिरी के महापौर का चुनाव पूरी ताकत से लडूंगा ।

          उपरोक्त बाते हल्दीबाड़ी के होटल अलविना में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से बागी एवं चिरमिरी महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव दास ने कही । मंगलवार को एक निजी टीवी चैनल के डिबेट शो में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल के गिरने की घटना पर टिप्पणी करते हुए बलदेव दास ने कहा कि नाटक करने की उनकी पुरानी आदत है । पहले भी वो विधानसभा चुनाव में अपना पैर टूटने का नाटक कर चुके है । बहरूपिया प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम स्थान मिलना चाहिए था ।

       कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व विधायक पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने सिफ अपना जेब भरने का काम किया है । उनके कार्यकाल में घाट कटिंग और सेनेटाइजर घोटाला जैसे कई बड़े घोटाले किए है । उस समय मैं कांग्रेस में पद में रहने के कारण मर्यादाओं से बंधा हुआ था, इसलिए सबकुछ आंखों से देखने के बावजूद चुप रहना पड़ा । श्री दास ने तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को अपने साथ गाड़ी में चलने वाले लोग याद नहीं रहते, उन्हें बीच में ही छोड़ कर चल देते है, उन्हें चिरमिरी का विकास कैसे याद रहेगा ।

        श्री दास ने आगे कहा कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव में डॉ. विनय जायसवाल विधायक रहते हुए भाजपा के नेताओं से सेटिंग करके जबरन चिरमिरी की जनता के ऊपर अपनी पत्नी कंचन जायसवाल को महापौर के रूप में थोपा । लेकिन इस बार कमान जनता के हाथ में है और चिरमिरी की जनता सबकुछ जानती है ।

      बलदेव दास ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि उन्होंने 20 साल चिरमिरी नगर पालिक निगम की राजनीति में बिताया है । उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इस बार उन्हें महापौर का टिकट जरूर देगी । उन्हें क्या पता था कि कांग्रेस में केवल छल, बल और धन वाले नेताओं की ही पूछ परख है । उनके जैसे सीधे और सच्चे नेताओं की नहीं । 

     श्री दास ने आगे कहा कि यदि चिरमिरी की जनता मुझे मौका देती है तो मैं चिरमिरी को हिल स्टेशन के रूप में विकसित करूंगा ।