ब्लाक कांग्रेस चिरमिरी ने कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दास के नेतृत्व में बरतूंगा से शुरू किया "संविधान रक्षक अभियान"
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुआ देशव्यापी 60 दिवसीय अभियान
चिरमिरी । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिये 26 नवम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी "संविधान रक्षक अभियान" शुरू करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दास के नेतृत्व में 26 नवंबर को बरतुंगा में "संविधान रक्षक अभियान" कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
गौरतलब है कि समस्त कांग्रेसजनों ने इस संविधान रक्षक अभियान अन्तर्गत संविधान के निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी छायाचित्र में पुष्पमाला पहनाकर संविधान के रक्षा के लिये सभी को प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मो. इकराम पार्षद, रमेश कुमार, सज्जन पटेल, सुशील पटेल, विंदयवासी पटेल, मो.वजीर, दिलशाद खान, मनोज गुप्ता, राजू, प्रिंस साही, राकेश, सहजाद अली, रंजन नायक अधिवक्ता, बिलाल खान, शाहीन अदिति पाराशर व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।