जशपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार संतोष थवाईत का आकस्मिक निधन,लंबे समय से चल रहे थे बीमार,आज शाम ली अंतिम सांस
जशपुर : लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे जशपुर जिला के कांसाबेल निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष थवाईत का आकस्मिक निधन आज शाम बिलासपुर में हुआ है।बताया जा रहा श्री थवाईत लंबे समय से बीमार चल रहे थे,उनके देहावसान के बाद जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ आई है,वहीं शोकाकुल परिवार शोक में डूबा हुआ है।
ज्ञात हो कि कांसाबेल निवासी संतोष थवाईत जशपुर जिला में अपने कलम की धार पर विशेष पहचान बनाए हुए थे,कलम के धनी श्री थवाईत बीते 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे।गत दिनों उनका स्वास्थ खराब होने के कारण उन्हें उपचार हेतु बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देख उचित उपचार किया और स्थिति नाजुक होने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। संतोष थवाईत के निधन से समूचा परिवार शोक में डूब गया है।