Sports News : काइरन पोलार्ड ने T20 में रचा इतिहास.! गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने..पढ़ें पूरी ख़बर

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी काइरन पोलार्ड ने T20 में इतिहास रच दिया है. वो T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की.
काइरन पोलार्ड ने T20 में रचा इतिहास, गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने
काइरन पोलार्ड ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर काइरन पोलार्ड का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस दौरान वो गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन के 16वें मैच के दौरान उन्होंने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वो T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने 300 से ज्यादा विकेट भी हासिल किए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल हैं.
काइरन पोलार्ड ने बनाया रिकॉर्ड
ज्ञात हो कि, CPL 2025 में काइरन पोलार्ड ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने T20 में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने 463 T20 मैचों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा गेल ने 83 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
वहीं, काइरन पोलार्ड ने 712वें मुकाबले में ये 14000 रन पूरे किए. इस दौरान उनका औसत 31.67 का है. इसमें एक शतक और 64 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 332 विकेट भी हासिल किए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी टॉप-5 में शामिल हैं.
विराट कोहली भी इस लिस्ट में
दरअसल, T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 508 मैचों में 29.93 की औसत से 13950 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 88 अर्धशतक शामिल है. पाकिस्तान के शोएब मलिक इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 557 मुकाबलों में 35.99 की औसत से 13571 रन बनाए हैं. इसमें 83 फिफ्टी शामिल है. इस दौरान उन्होंने 187 विकेट भी हासिल किए हैं.
फिलहाल, इस सूची में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 414 मैचों में 41.92 की औसत से 13543 रन बनाए हैं. इसमें 9 शतक और 105 अर्धशतक है. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा और किसी भी लीग में नहीं खेलते हैं.