रास गरबा महोत्सव 2024 पंखिड़ा का आगाज 8 अक्टूबर से, तीन दिन रहेगा चिरमिरी में मुंबई और इंदौर के कलाकारों का धूम

रास गरबा महोत्सव 2024 पंखिड़ा का आगाज 8 अक्टूबर से, तीन दिन रहेगा चिरमिरी में मुंबई और इंदौर के कलाकारों का धूम

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आतिथ्य में होगा आयोजन, लाइव आर्केस्ट्रा एवम गरबा में मुंबई और इंदौर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

चिरमिरी । नवरात्रि के पावन अवसर पर चिरमिरी में लाइव आर्केस्ट्रा और गरबा का धूम तीन दिनों तक चलेगा। इस आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए रास गरबा आयोजन समिति चिरमिरी की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में आयोजित होने वाले रास गरबा महोत्सव 2024 - पंखिड़ा में 08 और 09 अक्तूबर को लाइव आर्केस्ट्रा और गरबा, बाइस आफ महाकौशल एवं वाइस ऑफ रेवाखंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी । वही 10 अक्तूबर को लाइव डीजे बैंड, डीजे रुचि तिवारी, इंदौर एवं डीजे सैम, मुंबई तथा एंकर मोनिका सरकार मुंबई अपना जलवा बिखेरेंगी। 

      ज्ञात हो कि केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष आतिथ्य में आयोजित रास गरबा महोत्सव 2024 पंखिड़ा में वाइस ऑफ रेवाखंड दामिनी तिवारी, डीजे रुचि तिवारी इंदौर, वाइस ऑफ महाकौशल शरद मालिक, डीजे सैम मुंबई और एंकर मोनिका सरकार मुंबई से आ रही है। रास गरबा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने चिरमिरी के सभी नागरिकों से अपील किया है कि नवरात्रि की इस बेला में ज्यादा से ज्यादा भक्त उपस्थित होकर स्वस्थ्य मनोरंजन का लाभ उठाए।