कोरिया पुलिस की पुनः सख्त कार्यवाही: नशा मुक्ति सप्ताह में अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा

कोरिया में नशे के खिलाफ मुहिम: पुलिस ने नशा मुक्ति सप्ताह के तहत रविवार के दिन दर्ज किए गए कुल 12 प्रकरण

बैकुंठपुर । पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है, जिस पर एसपी कोरिया द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

      जिसके तारतम्य में जिला कोरिया में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करने एवं आम जगह पर शराब सेवन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई है। 06 अक्टूबर को ही जिले में कुल 12 प्रकरण दर्ज किये गए है। जिसमे थाना पटना से 08, थाना चरचा से 03 वही थाना सोनहत से 01 प्रकरण दर्ज किये गए है। इसमें से 34(2) के 01 प्रकरण में 07 लीटर, 34(1)(क) के 10 प्रकरण में कुल 29 लीटर 620 एमएल अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। वहीं आम जगह पर शराब का सेवन करने वाले कुल 01 प्रकरण में भी कार्यवाही किया गया है।

       एसपी कोरिया ने आमजनों को आश्वस्त किया है कि जिले में अवैध नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे पुलिस का साथ दें और नशे के खिलाफ इस मुहिम में सक्रिय योगदान करें। जिला पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ अवैध नशा कारोबार को समाप्त करने के लिए कार्यरत है, जिससे समाज में शांति और सुरक्षा स्थापित हो सके। जिले में पिछले दिनों में NDPS एक्ट के 02 प्रकरण एवं आबकारी के 24 प्रकरण दर्ज किये गए है।