जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का किया जाएगा आयोजन..

नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर/19 नवंबर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के द्वारा 27 नवंबर 2024 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा फील्ड ऑफिसर के 50 पद तथा कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उक्त पदों के लिए पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक उक्त दिवस को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।