चिरमिरी की जनता का सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस हो- शिवांश जैन

चिरमिरी की जनता का सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस हो- शिवांश जैन

पार्षद शिवांश जैन ने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को 5 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

चिरमिरी । कोरबा लोकसभा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत से मुलाक़ात कर चिरमिरी की समस्याओं के निराकरण के संबंध में पार्षद शिवांश जैन ने 5 सूत्रीय मांगो के लिए ज्ञापन सौपा एवं संसद में इन मुद्दों को उठाने की मांग की ।

    पार्षद शिवांश जैन की मांगो में से प्रमुख चिरमिरी क्षेत्र की जनता का सहारा इंडिया मे जमा पैसा सरकार द्वारा वापस दिलाने, चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक चलाने, एसईसीएल द्वारा कोयला उत्खनन कर ली गई भूमि को राज्य शासन को वापस करने और काबिज लोगों को पट्टा दिलाने, नवीन जिला एमसीबी का जिला अस्पताल और 10 कार्यालय चिरमिरी मे जल्द खोले जाने, चिरमिरी को विशेष पैकज के साथ पर्यटन स्थल का दर्जा देने की है ।

      उपरोक्त मांगों को काफी गंभीरता से लेते हुए सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने आश्वासन दिया कि संसद से सड़क तक की क्षेत्र विकास की इस लड़ाई में वह हमारे साथ हैं और इसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा ।