कांसाबेल ग्राम पंचायत में नए सिरे से प्रतिदिन एवं साप्ताहिक बाज़ार का हुआ ठेका

ऋषि संतोष थवाईत
कांसाबेल - ग्राम पंचायत कांसाबेल में प्रतिदिन एवं साप्ताहिक बाज़ार ठेका की नीलामी का आयोजन हुआ जिसमें नीलामी में बोली वर्ष 2025-26 डेली मार्केट का विजय कुमार पिता धनेश्वर राम निवासी ग्राम - पोंगरो निलामी राशि 1.71 एक लाख इकहत्तर हजार रु.
बाजार ठेका सप्ताहिक - सुरेश श्वर साय साय पिला एवं मुनेश्वर निवासी ग्राम - कांसाबेल निलामी राशि - 3.91 लाख इक्यानले हजार रु में अपने हाथ लिया।