अस्थाई पटाखा लायसेन्स हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

अस्थाई पटाखा लायसेन्स हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

जशपुरनगर 26 अगस्त 2025/* अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा समस्त आम जनता को सूचित किया किया गया है कि दीपावली व दशहरा पर्व में फटाखा विक्रय व भण्डारण करने के लिए अस्थाई पटाखा लायसेन्स बनवाने हेतु ईच्छुक आवेदकों से 30 सितम्बर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर, जशपुर स्थित लोक सेवा केन्द्र तथा जिले के समस्त तहसीलों में स्थित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। आवेदक आवेदन-पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय का अभिमत्, राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा प्रदत्त भण्डारण व विक्रय स्थल का नजरी नक्शा, भण्डारण स्थल का बी-1, खसरा तथा नक्शा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र, पूर्व में जारी लायसेन्स की प्रति के साथ रूपये 600 का चालान की प्रति मद 0070 अन्य प्रशासकीय सेवाएँ, 60-अन्य प्राप्तियाँ, 103-विस्फोटक पदार्थ में जमा कर चालान की प्रति जमा करना होगा। समस्त दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न कर प्रस्तुत नहीं करने पर के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा।