तमता ग्राम पंचायत बालाझर में रोजगार गारंटी के तहत कार्यों में हुई लाखों रुपए की हुई गड़बड़ी

जशपुर - तमता ग्राम पंचायत बालाझर में लाखों रुपए का फर्जी मास्टर रोल से पैसा निकाला गया बालाझर में भुमि समतली करण के नाम पर मेट खिरोद के द्वारा लाखों रुपए फर्जी मास्टर रोल से पैसा निकाला गया और मेट खिरोद के द्वारा अपने रिश्तेदार के नाम पर फर्जी मास्टर भर कर पैसा निकाला गया ग्रामीणों द्वारा बोला गया कि खिरोद मेट की पत्नी पंच होने के कारण भय दिखाता धमकाता था कुछ कहने पर मेट द्वारा बोला जाता था कि किसी को बोलोगे तो आप का काम नहीं करूंगा। हितग्राही को डरा धमकाकर लाखों रुपए फर्जी मास्टर रोल से पैसा निकाला गया और हितग्राही से मेट द्वारा काम पास करने के लिए 2000 लिया जाता है कुआ निर्माण करने के लिए 5000 लिया जाता है और मेट द्वारा फर्जी तरीके से जियो ट्रैकिंग और शासकीय जमीन पर प्रधान मंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है और जिसका आवास चालू नहीं किया है उसका जियो ट्रैकिंग किया गया है ऐसे भ्रष्टाचारी मेट के खिलाफ जांच का विषय है अब देखना होगा कि अधिकारी मेट के खिलाफ जांच करते हैं या नहीं