स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने गृहग्राम रतनपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान में लिया हिस्सा

स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने गृहग्राम रतनपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान में लिया हिस्सा

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह ग्राम रतनपुर पहुंचे और भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों से मिल कर भाजपा की सदस्य ग्रहण करने अपील की। 

      उत्साहित ग्रामीण सदस्यता अभियान के दौरान अपने बीच मंत्री जी को पाकर काफी प्रसन्न दिखे। जहा एक तरफ क्षेत्र के ग्रामीणजन सदस्यता ग्रहण कर रहे थे, वही स्वास्थ्य मंत्री स्वयं लोगो से उनके मोबाइल मांगकर सदस्य बनाते नजर आए।   

     दरअसल डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत ऑनलाइन फार्म फीलप करना, रिफरल कोड डालना और सदस्यता के विभिन्न चरणों को पूर्ण कर पाने में ग्रामीण असहाय नजर आ रहे थे, वही कुछ ग्रामीणों का कहना था कि हमे मोबाइल से सदस्यता लेना नही आता है। इस बात के मद्देनजर जितना भी हो सका कैबिनेट मंत्री ने स्वयं ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

    ज्ञात हो कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विधानसभा गृहग्राम से खड़गंवा पहुच कर वहां के लोगो से मिले और स्कूल के बच्चो के साथ बाते भी की और उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाई। एक दिवसीय दौरे के दौरान खड़गंवा के लोगो से भी सदस्यता लेने की अपील कैबिनेट मंत्री ने की। इसके बाद मंत्री जी का काफिला खड़गंवा के गजमरवापारा, अखराडांड पहुच कर वहां भी भाजपा का लोगों को सदस्य बनाया और नगरीय क्षेत्र चिरमिरी के लिए रवाना हो गए।