जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक की मांग पर महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ी 5 सितम्बर तक

जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक की मांग पर महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ी 5 सितम्बर तक

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के विशेष प्रयास से उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदे

चिरमिरी । प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएँ 5 सितम्बर 2025 तक प्रवेश ले सकेंगे। इस निर्णय से हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 . . स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष प्रयासों और मार्गदर्शन पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। अधिकांश कॉलेजों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें अब भी खाली थीं, जिसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी दाखिले से वंचित हो रहे थे। विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में भी रिक्त सीटों की स्थिति सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया।

   दरअसल ये वे छात्र-छात्राएँ है जो समय पर प्रवेश नहीं ले पाए थे, विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थी इसमें शामिल रहे।

     ज्ञात रहे कि जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक ने भी छात्रों की परेशानी को लेकर मंत्री जी से चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने विद्यार्थियों के हित में जो निर्णय दिलाया है, वह ऐतिहासिक है। यह कदम हजारों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा और प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा।