शनिवार को कांग्रेस ने क्रांति दिवस पर चिरमिरी में निकाली मशाल रैली

चिरमिरी । शनिवार को कांग्रेस ने क्रांति दिवस के अवसर पर एमसीबी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चिरमिरी में मशाल रैली निकाली ।
यह रैली गुरु नानक पुस्तकालय, सेंट्रल स्कूल डोमनहिल के सामने से शुरू हुई जो डोमनहिल के मेन रोड, बाजार क्षेत्र, स्टाफ क्वार्टर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब, गुरुद्वारा डोमनहिल के पास से होकर जय स्तंभ चौक टैक्सी स्टैंड डोमनहिल में समाप्त हुई ।
इस मशाल रैली में कांग्रेस के एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर राव, मुहम्मद ईमाम, सेवा दल जिला अध्यक्ष राणा दास, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष वीरू खान, प्रदेश सचिव शाहीन अदिति पाराशर, मंजीत सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, पार्षद शहाबुद्दीन, उप नेता प्रतिपक्ष मो. इकराम एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए ।