अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर किया चिरमिरी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब एवं गांजा के कारोबार के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर किया चिरमिरी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब एवं गांजा के कारोबार के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग

चिरमिरी । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी राकेश महौत ने छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर चिरमिरी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब एवं गांजा के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है ।

     अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि कोयलांचल नगरी चिरमिरी क्षेत्र में लंबे समय से गांजा एवं अवैध शराब का कारोबार, आबकारी विभाग के नाक के नीचे खुले आम चल रहा है । आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को इस संबंध में कई बार फोन से अवगत भी कराया गया है, लेकिन एम.सी.बी. जिले के आबकारी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दे रहा है जिससे इसका लाभ अवैध कारोबार में संलिप्त लोग आसानी से उठा रहे है।

     श्री महौत ने अपने पत्र में आगे कहा है कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध कारोबार पर कड़ाई से रोकथाम व ठोस कार्यवाही नहीं करने से आसपास का सामाजिक वातावरण पूरी तरह से शराब एवं गांजामय हो गया है तथा अधिकांशतः पढ़ने वाले युवा लड़के इसकी चपेट में आ गये है । जिससे उनका पूरा भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है, जो कि चिन्ता का विषय है।

      श्री महौत ने आबकारी आयुक्त से अपील करते हुए कहा है कि समाज एवं लोक हित में इस दिशा में फौरी ठोस कदम उठाते हुए आवश्यक निर्देश एम.सी.बी. जिले के आबकारी विभाग को दे, जिससे इन अवैध कारोबारियों पर ठोस कार्यवाही कर इस पर लगाम लगाया जा सके ।