14 दिसंबर को समाजसेवी बड़कू भैया हल्दीबाड़ी के हाई स्कूल ग्राउंड में करेंगे जरूरतमंदों को कंबल का वितरण...

पिछले 20 वर्षों से बड़कू भैया ठंड के मौसम में लगातार कर रहे है जरूरतमंदों को कंबल वितरण
चिरमिरी । चिरमिरी क्षेत्र में बढ़ते हुए ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए आगामी 14 दिसंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) हल्दीबाड़ी के हाई स्कूल ग्राउंड में समाज के कमजोर, गरीब, असहाय, निशक्त, दिव्यांग एवं विदुर लोगो को कंबल का वितरण करेंगे ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उनके पुत्र एवं कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारी ऋषिकेश गुप्ता (बंटी) ने बताया कि बड़कू भैया पिछले 20 वर्षों से ठंड के मौसम में लगातार निस्वार्थ भाव से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल का वितरण कर रहे है ।
बंटी गुप्ता ने लोगो से अपील की है कि वे चिरमिरी एवं आस पास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके ।