प्रधान पाठक सत्यवीर शर्मा को सेवा निवृति के दूसरे दिन ही प्राप्त हुई पेंशन अदायगी पत्र

चिरमिरी । शासकीय सेवक अपने लंबे अवधि के सफलतम सेवा को पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत होने के दूसरे ही दिन ही पेंशन अदायगी पत्रक मिलना उसके सेवाकाल में किए कार्यों की सार्थकता होती है। सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन ही शासकीय सेवक का एक मात्र सहारा होता है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर विकासखंड खड़गवां जिला एमसीबी में पदस्थ प्रधान पाठक सत्य वीर शर्मा 30 अप्रैल 2025 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुए । विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह के अथक प्रयास से सेवानिवृत्त के दूसरे दिन ही जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के कर कमलों से सत्यवीर शर्मा को शाल श्रीफल के साथ पेंशन अदायगी पत्र (पीपीओ) देकर सम्मानित किया गया ।
श्री शर्मा ने 23 फरवरी 1984 से सहायक शिक्षक के पद पर अपनी सेवा प्रारंभ की । 41 वर्ष 2 माह 8 दिन शासकीय सेवक के रूप में अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय पांडे वरिष्ठ प्रधान पाठक फागुन ठाकुर उपस्थित रहे।