मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहे चार पहिया वाहन आपस में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त : मुख्यमंत्री साय ने फोन कर जाना सकुशल हाल,कहा सभी लोग सुरक्षित,प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहे चार पहिया वाहन आपस में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त : मुख्यमंत्री साय ने फोन कर जाना सकुशल हाल,कहा सभी लोग सुरक्षित,प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे

रायपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा दुर्घटनाग्रस्त हुई है,फॉलो गाड़ी के एक ट्रक की चपेट में आने से काफिले में चल रहे अन्य सभी चार पहिया वाहन एक दूसरे से टकरा गई,उक्त घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री साय ने महिला बाल विकास विभाग की मंत्री से फोन के माध्यम से बात किया और सकुशल जाना।

इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि :- बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई।श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।

श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

विदित हो कि महिला बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को बलरामपुर जिला की दौरा पर थी,इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने काफिला में चल रहे वाहन को ठोकर मार दिया,जिससे अन्य सभी वाहन गति तेज होने के कारण एक दूसरे से टकरा गए,हालांकि उक्त दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।मामले में सभी लोग सुरक्षित हैं ।