लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार : एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही
रायपुर । प्रार्थी भागीरथी साहू ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कृष्णा नगर गली नंबर 05 रायपुर रहता है तथा जोमेटो में डिलवरी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 22.11.24 की रात्रि काम कर घर वापस अपने घर जा रहा था, इसी दौरान उसके मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म होने से अपने मोटर सायकल को धकेलते ले जा रहा था, कि रात्रि करीबरन 02ः30 बजे रामनगर अंडरब्रीज पास प्रार्थी के पीछे से एक सफेद रंग की स्कुटी में सवार 03 लडके आये और प्रार्थी को रोककर 02 लड़के उतरे जिसमें से एक लड़का प्रार्थी को तुम मुझे पहचानते हो क्या मेरा नाम गौस खान है, क्या-क्या रखा है निकाल कहते हुये तीनों प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुये उसके जेब में रखें पर्स जिसमें नगदी 1500/- रूपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड था तथा मोबाईल एवं मोटर सायकल में लगा चाबी को लूट लिये तथा सब्जी काटने की चाकू से उसके बायें गाल में वार कर तीनों स्कूटी वाहन में बैठकर फरार हो गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 694/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अमन कुमार झा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, थाना प्रभारी गुढियारी एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी पतासाजी कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त थाना आजाद चौक के हिस्ट्रीशीटर कैश उर्फ गौस खान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कैश उर्फ गौस खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा कैश उर्फ गौस खान से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।
तीनों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 1500/- रूपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाईल फोन एवं मोटर सायकल का चाबी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन तथा चाकू जप्त करने के साथ ही तीनों के कब्जे से लूट/चोरी की 03 अन्य मोबाईल फोन बरामद किया गया है, जिसमें संबंध में तीनों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
आरोपी कैश उर्फ गौस खान थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना आजाद चौक में मारपीट, तोड़फोड़, नकबजनी, चोरी, लूट, आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के लगभग 02 दर्जन अपराध दर्ज है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. मंलगेश्वर सिंह परिहार, आर. वीरेन्द्र बहादुर, धनेश्वर कुर्रे, विकास क्षत्री, हिमांशु राठौड़ एवं विकास शर्मा तथा चौकी रामनगर थाना गुढ़ियारी से सउनि. डालेश्वर ठाकुर तथा आर. मोहसीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार
01. कैश उर्फ गौस खान पिता रमजान खान उम्र 21 साल निवासी तुर्की तालाब पास ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर
02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक