भाजपा कोरिया जिले के मंडल अध्यक्षों के चुनाव हुए संपन्न, 7 मंडलों में हुई अध्यक्ष की घोषणा

बैकुंठपुर अनिल खटीक तो चरचा दीपा विश्वकर्मा सहित सभी मंडल के चुने गए अध्यक्ष
विधायक भईया लाल राजवाड़े व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने दी सभी को बधाई
बैकुंठपुर । भारतीय जनता पार्टी कोरिया जिले की संगठनात्मक मंडल स्तरीय चुनाव समस्त मंडलो मे सम्पन्न हुआ । जिसमे कोरिया जिला के 07 मंडलो मे मंडलो के मंडल संगठन सहयोगियों के द्वारा दिये गये मंडलो मे अपना दायित्वों का निर्वहन् कर मंडलो मे बूथ अध्यक्षों, बूथ के प्रमुख कार्यकर्ताओ एवं पार्टी के वरिष्ठजनों से रायसुमारी कर सर्व सम्मति से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई ।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश मे चलाये जा रहे संगठन पर्व के अंतर्गत मंडलो का निर्वाचन किया गया है । जिसमे आयु सीमा 35 वर्ष से 45 वर्ष संगठन द्वारा निर्धारित किया गया था । जिसके अंतर्गत समस्त मंडलो मे इसी मापदंड के आधार पर संगठन द्वारा दिये गये संगठन पर्व सहयोगियो द्वारा निर्वाचन कराया गया ।
इसके तहत कोरिया जिले मे समस्त मंडलो की घोषणा की गई जिसमे जिला अंतर्गत चरचा मंडल अध्यक्ष के रूप में पहली बार महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं जिनका नाम श्रीमति दीपा विश्वकर्मा है, तो वहीं बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार खटीक चुने गए । इसी तरह सलका मंडल अध्यक्ष मैनेजर कुमार राजवाड़े, कुड़ेली मंडल अध्यक्ष संजय चिकनजूरी, पटना मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव, सोनहत मंडल अध्यक्ष राजाराम राजवाड़े, बचरापोड़ी मंडल अध्यक्ष के रूप में किशोरचंद्र सिरदार सर्वसहमति से चुने गए ।
भाजपा संगठन पर्व के शुभ अवसर पर नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने शुभकामनाएं देते हुए सभी को संगठन दायित्व के प्रति निष्ठा और कर्मठता से कार्य करने के गुर दिए । वहीं जिला भाजपा के मंडल स्तर पर चुने गए सभी मंडल अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भी बधाई दी और सभी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन के आगामी रणनीति और दायित्वों के लिए तैयार रहने की बात कही ।