Big News : मवेशी तस्करों की घेराबंदी..50 गायों का रेस्क्यू ..पढ़ें पूरी खबर

Big News : मवेशी तस्करों की घेराबंदी..50 गायों का रेस्क्यू ..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/बलरामपुर। जिले के विजयनगर क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रात के अंधेरे में पुलिस की टीम ने 50 से अधिक मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया। आरोपी मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने में भेजने के लिए पैदल लेकर जा रहे थे लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई।

ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करों की घेराबंदी की। मवेशियों को सुरक्षित रूप से पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम ने शुरू कर दी है और पुलिस उनकी जांच में जुटी हुई है।

 जानकारी के अनुसार तस्कर पूरी तरह से बेखौफ थे और मवेशियों की तस्करी का यह अवैध कार्य बड़ी चुपके से कर रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और तस्करों को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाकों में जांच की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मवेशियों की जान बच गई और तस्करी का यह बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ।