CG Breaking : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला.! रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का निधन...मंत्री नेताम ने कहा- 'जघन्य हमले में शामिल आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा'..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के असमय निधन पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री नेताम ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक बताते हुए कहा कि यह जघन्य आतंकी हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है।
वहीं, मंत्री नेताम ने कहा कि इस हमले में शामिल किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दिवंगत दिनेश मिरानिया के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और माँ महामाया से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।