कांटे की टक्कर के बीच जशपुर में फिर से बन सकती है भाजपा की नगर सरकार,वहीं पार्षदों में भी भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगी जीत,कांग्रेस का भी खुलेगा खाता तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मारेंगे बाजी,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

(प्रबंध संपादक प्रशांत सहाय की रिपोर्ट)
जशपुर : नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत नगरपालिका जशपुर में भाजपा की नगर सरकार बन सकती है,भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर के बीच जनता का रुझान भाजपा प्रत्याशी अरविंद भगत के तरफ ज्यादा झुका दिख रहा है,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हीरू राम निकुंज ने भी मजबूती से चुनाव लड़ जनता का विश्वास जीता है। नगर में हुवे पार्षद चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा आने का आसार दिख रहा है,भाजपा को 16 सीट तो वहीं 2 सीट पर निर्दलीय तो 2 सीट पर कांग्रेस का खाता भी खुल सकता है।
ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए अरविंद भगत को प्रत्याशी बनाया है,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कल्याण आश्रम,आरएसएस और हिन्दू संगठनों ने अरविंद के पक्ष में मतदान करने का अपील करते हुवे माहौल खूब बनाया जिसका परिणाम है कि शहर में भाजपा को अच्छा खासा मत प्राप्त हुआ है।भाजपा ने अपने परंपरागत मतदाताओं को एकजुट रखते हुवे नए मतदाताओं पर विश्वास बनाए रखने का रणनीति जो अपनाया वह सफल साबित होता दिखा,लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क के कारण भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर भी होते नजर आ रहे है। वहीं कांग्रेस से पूर्व नपा.अध्यक्ष हीरू राम निकुंज को टिकट मिला,हीरू राम निकुंज ने अपने अपने राजनीतिक अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए न सिर्फ अच्छी रणनीति से चुनाव लड़ा बल्कि मिशनरी और मुस्लिम मतदाताओं पर जोरदार पकड़ रख कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक समेटने में कामयाब रहे। लेकिन आपसी भीतरघात के कारण थोड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा जिस कारण भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कांग्रेस के हीरू राम निकुंज पिछड़ते नजर आ रहे है।
वहीं पार्षदों को हुवे चुनाव में बात की जाये तो भाजपा को यहां 20 में से 16 सीटों पर एकतरफा जीत मिलने का आसार दिख रहा है,वहीं 2 सीट निर्दलीय के खाते में जायेगा तो वहीं 2 सीटों पर कांग्रेस को संतुष्ट करना पड़ेगा।
वार्ड क्रमांक 01 में भाजपा प्रत्याशी अनुज भगत, कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप खेस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला,जिसमें एंटी इनकमबैंसी का सामना भाजपा के पार्षद और प्रत्याशी अनुज भगत को करना पड़ा है।बावजूद अनुज भगत यहां जीत की ओर अग्रसर हैं।
वार्ड क्रमांक 02 में भाजपा के सुधीर पाठक और कांग्रेस के सत्येंद्र पाठक के बीच शानदार मुकाबला रहा जिसमें सुधीर पाठक भारी नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 03 में भाजपा प्रत्याशी राजू गुप्ता,कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भगत,निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वर्मा और प्रवीण गुप्ता के बीच मुकाबला रहा।शहर में इस वार्ड में हो रहे चुनाव का चर्चा सबसे ज्यादा रहा,हाई प्रोफाइल सीट पर हुवे चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वर्मा का पलड़ा भारी नजर आया है।
वार्ड क्रमांक 04 में भाजपा प्रत्याशी शशि बाई और कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा कश्यप के बीच चुनावी मुकाबला रहा जहां कांटेदार मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुवे है।
वार्ड क्रमांक 05 में भाजपा के फैजान खान और कांग्रेस के रिजवी अंसारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है,यहां कांग्रेस के रिजवी अंसारी भाजपा प्रत्याशी पर भारी पड़ते नजर आये हैं।
वार्ड क्रमांक 06 में भाजपा की सविता और कांग्रेस की कमला कुमारी के बीच मुकाबला हुआ,जिसमें भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है।
वार्ड क्रमांक 07 में भाजपा के सुधीर कुमार और कांग्रेस के विनोद प्रधान के बीच कांटे का मुकाबला हुआ,भाजपा प्रत्याशी यहां भी आगे नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 08 में भाजपा की प्रभा शर्मा और कांग्रेस की दीपिका गुप्ता के बीच कांटे का टक्कर हुआ,भाजपा प्रत्याशी अपने परम्परागत वोट को समेट पाने में कामयाब रहने के कारण यहां जीत की तरफ अग्रसर है।
वार्ड क्रमांक 09 में भाजपा के रमाशंकर गुप्ता,कांग्रेस से प्यारी कुजूर,निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध चौरसिया,राजेश गुप्ता और विनय गुप्ता के बीच मुकाबला हुआ,जिसमें रोचक मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध चौरसिया और भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर गुप्ता के मध्य हुआ है।यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध चौरसिया के जीत के आसार है।
वार्ड क्रमांक 10 में भाजपा के द्वारिका मिश्र और कांग्रेस की किरणकांति सिंह के बीच शानदार मुकाबला हुआ,जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वार्डवासियों का अभिमत जाता दिखा।
वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस की शबनम और भाजपा की गीता देवी ठाकुर के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला,यहां भाजपा ने अपने परम्परागत मतदाताओं को समेटने में कामयाबी हासिल कर जीत के लिए अपना दो कदम और आगे बढ़ा लिया है।
वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा की कंचन बैरागी और कांग्रेस की कौशल्या एक्का में जमकर मुकाबला हुआ,यहां चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी कम आया,यहां कम मतदान के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराने के कारण जीत की एक सीढ़ी चढ़ ली है।
वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी शंभू कंसेर के मध्य मुकाबला हुआ,भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह को वार्डवासियों का जनादेश प्राप्त हुआ है।
वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा की प्रियंवदा देवी और कांग्रेस की बिमला के बीच मुकाबला हुआ,यहां मुकाबला काफी टक्कर का होता दिखाई दिया है।बावजूद भाजपा यहां बढ़त बनाई हुई है।
वार्ड क्रमांक 15 में भाजपा के विनोद निकुंज,कांग्रेस के अंजलीना केरकेट्टा और निर्दलीय देवशरण कश्यप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा,जिस कारण भाजपा प्रत्याशी अपना सीट बचा पाने में सफल नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 16 में कांग्रेस से सेलबेस्टर केरकेट्टा,भाजपा से विजेता भगत और निर्दलीय शिव रोशन राम के बीच मुकाबला हुआ,यहां भी भाजपा अपनी सीट बचा पाने में सफल नजर आ रही है।
वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा के मुकेश्वर इंदवार और कांग्रेस की सरिता केरकेट्टा के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ,जिसमें मुकेश्वर अपनी सीट बचा पाने में सफल नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 18 में भाजपा प्रत्याशी देवधन नायक और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सन्यासी के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।यहां बहुत ही कम अंतर से आने वाले परिणाम में भाजपा प्रत्याशी अपनी सीट बचा पाने में सफल रहेंगे।
वार्ड क्रमांक 19 में भाजपा के यश प्रताप सिंह जूदेव और कांग्रेस की रमा ताम्रकार के बीच चुनावी मुकाबला हुआ जिसमें यश प्रताप सिंह जूदेव शुरू से बढ़त बना जीत की ओर अग्रसर है।
वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा की शैलेन्द्री यादव,कांग्रेस की अंजीरा टोप्पो और निर्दलीय भारती सिंह चौहान के बीच शानदार मुकाबला है।यहां पार्षद रहते अपने कार्यों से वार्डवासियों के दिलों में जगह बना पाने में सफल रही भाजपा की शैलेन्द्री यादव जीत की ओर अग्रसर है।
भाजपा 16
कांग्रेस 2
निर्दलीय 2