14 में से 13 डीडीसी क्षेत्र के लिए भाजपा ने किया अधिकृत प्रत्याशियों का सूची जारी,भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों के उज्जवल भविष्य का किया कामना

14 में से 13 डीडीसी क्षेत्र के लिए भाजपा ने किया अधिकृत प्रत्याशियों का सूची जारी,भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों के उज्जवल भविष्य का किया कामना

जशपुर : भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव हेतु अधिकृत प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है,भाजपा ने कुल 14 डीडीसी क्षेत्र में से 13 डीडीसी क्षेत्र में अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि क्षेत्र क्रमांक 07 में अभी प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि भाजपा के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर सभी व्यापक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।काफी मंथन के बाद जिताऊ और योग्य अभ्यर्थी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकारिणी के द्वारा सभी अभ्यर्थियों के आवेदनों पर विचार उपरांत निर्णय लेते हुए इस वक्त 14 में से 13 डीडीसी क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों का चयन कर लिस्ट जारी किया गया है।जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी प्रत्याशियों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुवे उन्हें बढ़ाई और शुभकामनाएं दिया है साथ ही कहा है कि सभी अधिकृत प्रत्याशी समय पर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करते हुवे चुनावी तैयारी में जुट जाएं।श्री सिंह ने कहा कि इस वक्त भाजपा द्वारा डीडीसी चुनाव में सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य से रणनीति बना कर कार्य किया जा रहा है।परिणाम सकारात्मक भाजपा के पक्ष में ही आयेगा।

देखें पूरी सूची

क्षेत्र क्रमांक 

01 श्री मंगल राम

02 श्रीमती सुमित्रा पैंकरा

03 श्रीमती प्यारो बाई

04 श्रीमती शान्ति भगत

05 श्रीमती ईश्वरी किशन

06 श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव

07 अभी घोषित नहीं,,,देर शाम किया हो सकता है घोषणा

08 श्रीमती अनिता सिंह

09 श्रीमती हिरामती पैंकरा

10 श्रीमती सरिता सिदार

11 श्री सालिक साय

12 श्रीमती सुरुचि पैंकरा

13 श्री वेद प्रकाश भगत

14 श्रीमती दुलारी सिंग