Big News : सांसद Kangana Ranaut को नहीं आ रहा है राजनीति में मजा..कहा- ये मेरा बैकग्राउंड नहीं, मैंने कभी..पढ़ें पूरी ख़बर

Big News : सांसद Kangana Ranaut को नहीं आ रहा है राजनीति में मजा..कहा- ये मेरा बैकग्राउंड नहीं, मैंने कभी..पढ़ें पूरी ख़बर

Kangana Ranaut - बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है. वो अपने पॉइंट ऑफ व्यू के लिए भी फेमस हैं. हालांकि अब वो पॉलिटिशयन बन चुकी हैं. वहीं, अब कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में राजनीति में अपने शुरुआती एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात किया है.

राजनीति में नहीं आ रहा मजा – कंगना

बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- “मुझे इसकी आदत पड़ रही है. मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मजा आ रहा है. ये एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा.”

वहीं, अपने इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि मतदाता अक्सर हाईपर लोकल सिविल प्रॉब्लम्स के साथ उनके पास आते हैं. कंगना कहती हैं, “मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन यह अलग है… किसी की नाली टूटी हुई है, और मैं कहती हूं, लेकिन मैं एक सांसद हूँ और ये लोग पंचायत स्तर की समस्याओं के साथ मेरे पास आ रहे हैं. उन्हें परवाह नहीं है. जब वे आपको देखते हैं, तो वे टूटी सड़कों जैसी समस्याओं के साथ आपके पास आते हैं, और मैं उन्हें बताती हूँ कि यह राज्य सरकार का मुद्दा है, और वे कहते हैं, ‘आपके पास पैसा है, आप अपना पैसा इस्तेमाल करें.”

भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में कंगना खुद को देखती हैं या नहीं

दरअसल, इस इंटरव्यू में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या वे खुद को भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं. तो एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं, न ही मेरे पास इसके लिए जरूरी जुनून या झुकाव है. सोशल वर्क कभी भी मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा. मैंने बहुत स्वार्थी जीवन जिया है. मैं एक बड़ा घर, एक बड़ी कार, हीरे जड़ी हुई जूलरी चाहती हूं. मैं अच्छी दिखना चाहती हूं. मैंने इसी तरह का जीवन जिया है.”

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

फिलहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था. इस फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया था. जिसमें उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधा का रोल निभाया था.