Big Breaking : दिल दहलाने वाला हादसा.! रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों से भरी स्कूल वैन..दो बच्चों की दर्दनाक मौत..कई की हालत गंभीर..पढ़ें पूरी ख़बर

Big Breaking : दिल दहलाने वाला हादसा.! रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों से भरी स्कूल वैन..दो बच्चों की दर्दनाक मौत..कई की हालत गंभीर..पढ़ें पूरी ख़बर

तमिलनाडु/दाक्षिन भारत के राज्य तमिलनाडु से दिल को दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां कडलोर जिले में मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पर बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन चलती पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं कम से कम छह अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद टक्कर सुबह करीब 7:45 बजे कडलोर और आलप्पक्कम के बीच मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जिससे सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानवीय भूल पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

कब और कैसे हुआ हादसा?

वहीं रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ है। छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कडलूर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। इस दौरान वैन 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई यात्री ट्रेन से टकरा गई। टक्कर के कारण वैन रेलवे क्रॉसिंग से उछलकर कुछ दूर गिरी। इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, वैन का ड्राइवर पटरी पार करने के समय ये नहीं देख पाया कि ट्रेन आ रही है। इस कारण अचानक टक्कर हुई और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गांव के दो बच्चों की मौत हो गई है। दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपातकालीन सेवाओं ने घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने क्या बताया?

दरअसल, रेलवे ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस के ट्रेन की चपेट में आने पर कुड्डालोर के एसपी जयकुमार ने कहा- “दो छात्रों की मौत हो गई, दो छात्र और बस चालक घायल हो गए। रेलवे पुलिस, रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस आगे की जांच कर रही है।” हादसे के बाद सेम्बनकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का काम चल रहा है।

किसकी लापरवाही सामने आई?

फिलहाल PTI के मुताबिक, रेलवे की प्रारंभिक जांच में ये जानकारी सामने आई है कि जब गेटकीपर रेलवे फाटक को बंद करने जा रहा था तो वैन के ड्राइवर ने वाहन को फाटक पार करने की अनुमति देने पर जोर दिया। हालांकि, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है। कथित लापरवाही के कारण लोगों ने रेलवे गेटकीपर पर हमला कर दिया था जिसे पुलिस ने बचाया।