Big News : भगोड़े विजय माल्या भारत लौटने को तैयार..शर्त के साथ जताई इच्छा..पढ़ें पूरी खबर

Big News : भगोड़े विजय माल्या भारत लौटने को तैयार..शर्त के साथ जताई इच्छा..पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या भारत आने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनकी तरफ से सरकार के सामने शर्त रखी गई है। हाल ही में माल्या एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां फ्रॉड के आरोपों, भगोड़ा कहलाने समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। वह साल 2016 में भारत से भाग गए थे।

 फिलहाल, उसे भारत लाने की कोशिशें जारी हैं। राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंच माल्या से पूछा गया कि अगर निष्पक्ष सुनवाई होती है, तो क्या वह भारत आना चाहते हैं। इसपर जवाब आया, 'अगर मुझे भरोसा दिया जाता है, तो निश्चित ही मैं इस बात पर गंभीरता से विचार करूंगा।' 

 दरअसल माल्या ने कहा, 'लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि कुछ और लोग भी हैं, जिनको सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने के लिए निशाना बना रहा ही। उनके मामले में अपीलीय हाईकोर्ट से फैसला आया है कि भारत में हिरासत की स्थिति ECHR के आर्टिकल 3 का उल्लंघन करती हैं और ऐसे में उन्हें वापस नहीं भेजा जा सकता।' ECHR यानी यूरोपियन कन्वेशन ऑन ह्यूमन राइट्स से है। माल्या ने खुद को चोर कहलाने पर सवाल उठाए हैं।

फिलहाल उसने कहा, 'मार्च (2016) के बाद भारत नहीं जाने के कारण मुझे भगोड़ा बोलो। मैं भागा नहीं था। मैं पहले से तय यात्रा पर भारत से निकला था। यह सही है कि मैं उन कारणों से वापस नहीं लौटा, जो मुझे वैध लगते हैं। ऐसे में अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कहिए। लेकिन चोर का क्या मतलब है... कहां हुई है चोरी?'