1 सितंबर को होने वाले हड़ताल को लेकर कुनकुरी के केराडीह परियोजना में हुआ महत्वपूर्ण बैठक,सरकार से मांगों पर ध्यानाकर्षण करने हड़ताल होगा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित

1 सितंबर को होने वाले हड़ताल को लेकर कुनकुरी के केराडीह परियोजना में हुआ महत्वपूर्ण बैठक,सरकार से मांगों पर ध्यानाकर्षण करने हड़ताल होगा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित

जशपुर : संयुक्त मंच के आह्वाहन पर 1 सितंबर को होने वाले जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल और ज्ञापन कार्यक्रम का तैयारी जशपुर जिला अंतर्गत कुनकुरी के केराडीह परियोजना में शुरू हो गया है।यहां छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा संयुक्त मंच का हिस्सा बन कार्यक्रम को सफल बनाने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया।

पूर्व जिला सचिव श्रीमती दिलासो कुजूर के नेतृत्व और परियोजना अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कार्यक्रम की भव्य बनाने और सरकार से अपनी मांगों को शांतिपूर्वक रखने की कार्ययोजना सर्व सहमति से तैयार किया। बैठक के दौरान पूर्व जिला सचिव श्रीमती दिलासो कुजूर ने सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से उनकी राय लेते हुए संघ से मिले निर्देशों को साझा किया।श्रीमती दिलासो कुजूर ने बताया कि संयुक्त मंच के आह्वाहन पर आयोजित 1 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल जिला स्तरीय है,जिसे शांति पूर्वक करना है।हमारा उद्देश्य शासन प्रशासन या सरकार के खिलाफ आवाज उठाना नहीं है,बल्कि शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांग रखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षण करना है।वर्षों से हमारे द्वारा कई प्रमुख विषयों पर मांग किया जा रहा है जो आज पर्यंत लंबित है।इन मांगों को पूर्ण कराने सरकार का ध्यान आकर्षण हेतु संयुक्त मंच ने शांतिपूर्ण हड़ताल का अपील किया है।चूंकि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 संयुक्त मंच का हिस्सा है इस कारण संयुक्त मंच के सभी निर्णयों और निर्देशों का पालन करना छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का प्रथम कर्तव्य है।प्रांत और जिला से मिले निर्देश पर 1 सितंबर को पूरे जोश खरोश के साथ सभी लोग जिला मुख्यालय में आवाज उठाएंगे।कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाए जाने यहां मांगों के संबंध में पोस्टर बैनर तैयार भी किया गया।

परियोजना अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत ही खुशी है कि केराडीह परियोजना में आयोजित इस बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी लोग अपनी राय दिये और बैठक को सफल बनाए। बैठक के दौरान नव गठित परियोजना कार्यकारिणी का परिचय भी कराते हुए आगामी रणनीति के संबंध में विस्तार से श्रीमती यादव ने बताया और अपील किया कि 1 सितंबर के कार्यक्रम को सभी सफल बनाने अभी से कमर कस लें,इस दिन शत प्रतिशत उपस्थिति रखना है।

बैठक के दौरान पत्र भेजो अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पत्र भी प्रेसित किया गया। 

ये है प्रमुख मांग

श्रीमती दिलासो कुजूर ने बताया कि 5 सूत्रीय मांग प्रमुख रूप से है जिसे पूरा कराने लगातार सरकार को ज्ञापन दिया जा रहा है।

1- देश मे 50 वर्ष से लागू आइसीडीएस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो मे कार्यरत कार्यकर्ता सहायिकाओ को भी.शिक्षाकर्मी.पंचायत कर्मी.की तरह शासकीय करण की नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे और कार्यकर्ता को तृतीय श्रेणी और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जावे।

2-शासकीय कर्मचारी घोषित होते तक पूरे देश मे एक समान वेतन कार्यकर्ता को प्रतिमाह 26000/- और सहायिका को 22100/-(कार्यकर्ता का 85%) शीघ्र लागू किया जावे।

3- समाजिक सुरक्षा के रूप मे सेवानिवृत्ति पर सभी कार्यकर्ता सहायिकाओ को.पेशन.ग्रेज्युवेटी.समूहबीमा और कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावे।

4-सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर और कार्यकर्ता को सुपरवाईजर के पद पर सिधे पदोन्नति दिया जावे।

5-सरकार द्वारा वर्तमान मे पोषण ट्रेकर.THR वितरण मे फेस केप्चर.कार्यकर्ता सहायिकाओ के उपस्थिति का फेस केप्चर FRS और e-KYC के माध्यम से केन्द्र के सभी कार्य को डिजिटल किया गया है जिससे हितग्राहियो को और कार्यकर्ता सहायिकाओ को कई ब्यवहारिक परेशानी और कठिनाईयो का सामना करनी पड़ रही है.इसे बंद कर आफ लाईन सभी कार्य लिया जावे।