विष्णु सुशासन में हो रहा है चौतरफा विकास,निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया ग्रामीणों को जागरूक

विष्णु सुशासन में हो रहा है चौतरफा विकास,निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया ग्रामीणों को जागरूक

जशपुर : झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे ग्राम टांगरटोली में निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत पहुंची।यहां उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को विस्तार से बताते हुवे इसका लाभ उठाने जागरूक किया।


ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के अथक प्रयास से ग्राम टांगरटोली में 7 लाख की लागत से आरसीसी रोड एवं 10 लाख की लागत से तटबंध का कार्य स्वीकृत हुआ।जिसका आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ कराया।उक्त कार्य का भूमि पूजन करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मुख्य अतिथि के रूप में यहां मौजूद रही।श्रीमती भगत के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त कराए जाने का बात कहा।श्रीमती भगत ने कहा कि राज्य में इस वक्त विष्णु देव की सरकार हैं और केंद्र में मोदी की। डबल इंजन की सरकार होने के कारण यहां विकास कार्य तेजी से हो रहा है,ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताते हुए इसका लाभ उठाने ग्रामीणों को विधायक ने प्रेरित भी किया।श्रीमती भगत ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में सभी धर्मों वर्गों और समुदायों का ध्यान रखते हुए लाभकारी योजनाओं का सफल संचालन और क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिस कारण इनके विकास और उत्थान में तेजी आई है।ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती भगत से स्थानीय कब्रिस्तान में 1 शेड निर्माण का मांग किया,जिस पर श्रीमती भगत ने उक्त शेड निर्माण जल्द कराए जाने का घोषणा किया।
इस दौरान संजय गुप्ता,दीपू मिश्रा,बीडीसी नजमुद्दीन,सरपंच जयमुनी