मेसर्स रवि ट्रेडर्स व अमन मित्तल ट्रेडर्स से 67 क्विंटल अवैध संग्रहित धान की ज़ब्ती
नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर 29 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एस. डी. एम. सूरजपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल के द्वारा राजस्व, खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम के साथ जिला मुख्यालय के मेसर्स रवि ट्रेडर्स महगवां के भट्ठापारा स्थित गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 115 बोरे धान वजन 46 क्विंटल लगभग तथा मेसर्स अमन मित्तल ट्रेडर्स के गोदाम से 54 बोरे धान वजन 21 क्विंटल लगभग को छ. ग. कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।