पब्लिक वॉइस का अनोखा ध्यानाकर्षण प्रदर्शन

आई लव यू शासन-प्रशासन का पोस्टर चिपकाया शराब दुकान को स्कूल, धार्मिक स्थलों, अस्पताल से दूर करने की मांग छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 14 फरवरी। वेलेंटाइन डे के दिन पब्लिक वॉइस की टीम ने अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया। सदस्यों ने शालीनता से चांदनी चौक स्थित शराब दुकान के पास पोस्टर चस्पा किया। इस अनोखे पोस्टर में लिखा था आई लव यू शासन-प्रशासन, शराब दुकान को स्कूल, धार्मिक स्थलों और अस्पताल से दूर कर माताओं-बहनों को तोहफा दें। उल्लेखनीय है कि स्थानीय चांदनी चौक स्थित शासकीय शराब दुकान को हटाने की मांग कई वर्षों से लगातार होती रही है। शहर के कई संघ संगठनों ने इसे हटाने को लेकर अनेकों बार प्रदर्शन किया है, बावजूद इसके दुकानें नहीं हटाई जा रही हैं। कुछ समय पूर्व जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो पब्लिक वॉइस ने जनप्रतिनिधियों सहित पक्ष-विपक्ष के सभी पार्षदों से शराब दुकान को हटाने को लेकर हस्ताक्षरित सहमति ली थी और उसे महापौर को सौंपा था, जिस पर महापौर ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, पर आज पर्यंत कुछ भी नहीं हुआ। सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस के संस्थापक सदस्य रोहित सिंह आर्य एवं लखपाल सिंह ने कहा कि पब्लिक वॉइस लगातार इस विषय को उठा रही है कि शराब दुकानों को स्कूल, धार्मिक स्थलों एवं अस्पताल से दूर किया जाये। चांदनी चौक स्थित शराब दुकान अति व्यस्तम एवं रिहायशी क्षेत्र में है जिसके पास ही पूजन्य सिंधी गुरुद्वारा, सीताराम शिवालय, स्कूल और हॉस्पिटल है। आगे कहा कि रात में माताएं-बहनें इस रास्ते से जाने से कतराती हैं क्योंकि भारी भीड़ से छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ जाता है। ऐसे में हम शासन प्रशासन के ध्यानाकर्षण लिये यह सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे है, ताकि वो कुछ सकारात्मक एक्शन लें। इसके बाद भी यदि बात नही बनती है तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पब्लिक वॉइस का अनोखा ध्यानाकर्षण प्रदर्शन
आई लव यू शासन-प्रशासन का पोस्टर चिपकाया शराब दुकान को स्कूल, धार्मिक स्थलों, अस्पताल से दूर करने की मांग छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 14 फरवरी। वेलेंटाइन डे के दिन पब्लिक वॉइस की टीम ने अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया। सदस्यों ने शालीनता से चांदनी चौक स्थित शराब दुकान के पास पोस्टर चस्पा किया। इस अनोखे पोस्टर में लिखा था आई लव यू शासन-प्रशासन, शराब दुकान को स्कूल, धार्मिक स्थलों और अस्पताल से दूर कर माताओं-बहनों को तोहफा दें। उल्लेखनीय है कि स्थानीय चांदनी चौक स्थित शासकीय शराब दुकान को हटाने की मांग कई वर्षों से लगातार होती रही है। शहर के कई संघ संगठनों ने इसे हटाने को लेकर अनेकों बार प्रदर्शन किया है, बावजूद इसके दुकानें नहीं हटाई जा रही हैं। कुछ समय पूर्व जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो पब्लिक वॉइस ने जनप्रतिनिधियों सहित पक्ष-विपक्ष के सभी पार्षदों से शराब दुकान को हटाने को लेकर हस्ताक्षरित सहमति ली थी और उसे महापौर को सौंपा था, जिस पर महापौर ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, पर आज पर्यंत कुछ भी नहीं हुआ। सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस के संस्थापक सदस्य रोहित सिंह आर्य एवं लखपाल सिंह ने कहा कि पब्लिक वॉइस लगातार इस विषय को उठा रही है कि शराब दुकानों को स्कूल, धार्मिक स्थलों एवं अस्पताल से दूर किया जाये। चांदनी चौक स्थित शराब दुकान अति व्यस्तम एवं रिहायशी क्षेत्र में है जिसके पास ही पूजन्य सिंधी गुरुद्वारा, सीताराम शिवालय, स्कूल और हॉस्पिटल है। आगे कहा कि रात में माताएं-बहनें इस रास्ते से जाने से कतराती हैं क्योंकि भारी भीड़ से छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ जाता है। ऐसे में हम शासन प्रशासन के ध्यानाकर्षण लिये यह सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे है, ताकि वो कुछ सकारात्मक एक्शन लें। इसके बाद भी यदि बात नही बनती है तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।