Women world cup 2025 : पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की 'हमशक्ल' को भी नहीं मिली जगह, इस दिन होगा भारत से मुकाबला

Women world cup 2025 : पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की 'हमशक्ल' को भी नहीं मिली जगह, इस दिन होगा भारत से मुकाबला

Women’s ODI WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत के बाद अब पाकिस्तान की महिला टीम का ऐलान भी हो गया है. कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पाकिस्तान की टीम को फातिमा सना (Fatima Sana) लीड करेंगी. ये पहला मौका है जब वो किसी वर्ल्ड कप में टीम की कप्तान बनाई गई हैं. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में की थी, जिसका आयोजन इसी साल लाहौर में किया गया था. मुनीबा अली सिद्दीकी को उनका डिप्टी यानी उप कप्तान बनाया गया है.

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में 20 साल की अनकैप्ड बैटर इमान फातिमा को भी मौका मिला है, जो कि क्वालीफायर के लिए टीम का हिस्सा नहीं थी. इस खिलाड़ी के सामने सेलेक्टर्स के इस फैसले को सही साबित करने की चुनौती रहेगी. टीम में डायना बेग, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन जैसी स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

बाबर आजम की हमशक्ल को भी जगह नहीं

पाकिस्तान की महिला वर्ल्ड कप टीम में बाबर आजम की तरह दिखने वाली महिला क्रिकेटर को जगह नहीं मिली है, उसे रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. बाबर की हमशक्ल का नाम गुल फिरोजा है, जो कि पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं, लेकिन बतौर रिजर्व उन्हें जगह मिली है. कोई खिलाड़ी चोट से पूरे टूर्नामेंट में बाहर हुआ तो गिल फिरोजा को मौका मिल सकता है. वरना वो पूरा सीजन बेंच पर बैठे-बैठे ही निकालेंगी. पाकिस्तानी फैंस ये मानते हैं कि उन्हें गुल फिरोजा में बाबर आजम का अक्स दिखता है. वो बिल्कुल बाबर की तरह लगती हैं.

अगर पाकिस्तान फाइनल में गई तो कहां होगी खिताबी जंग?

महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान टीम के शेड्यूल की बात करें तो वो अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी. सभी 7 लीग मैच वो आर प्रेमदासा में ही खेलेगी. उसका सामना भारत से 5 अक्टूबर को होगा. अगर ये टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो फिर कोलंबो में ही मैच खेलेगी, अगर फाइनल में एंट्री कर गई तो फिर ये फैसला किया जाएगा कि खिताब जंग कोलंबो या नवी मुंबई में से किसी एक मैदान पर 2 नवंबर होगी.

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम देखिए

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिद्रा नवाज, सैयदा अरूब शाह

ट्रेवलिंग रिजर्व- गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर.