राष्ट्रीय फैलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से ऊपर के लोगों को निःशुल्क दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन अभियान के रूप मे खिला रहे हैँ

साहीडांड - राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र साहीडांड के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एम एस पन्ना एवं मितानिनो के द्वारा बच्चों को दवा वितरण कर फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उल्लेखनीय है कि बगीचा विकासखंड में लगभग 15 फाइलेरिया के मरीज हैं।इसका संक्रमण दूसरों तक न पहुंचे इसके लिए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम आगामी 13 मार्च तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों,आंगनबाडियों में 2 वर्ष से ऊपर बच्चों व बड़े बुजुर्गों,महिलाओं को उक्त दवा का सेवन कराया जा रहा है।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डी आर साहू,डॉक्टर मुकेश अग्रवाल,प्रभारी प्रवीण तिर्की सतत क्षेत्र में घूमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।जिसमें स्वास्थ्य मितानिन,कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य कार्यकर्ता एम एस पन्ना ग्राम भारती शिशु मंदिर साहीडांड से किया गया। बच्चों को सामूहिक दवा सेवन कराया गया।यहां उन्होंने शिक्षकों समेत हर वर्ग के लोगों से दवा सेवन करने की अपील की।उन्होंने बताया कि किसी भी संक्रमण रोग के प्रति जागरुकता ही बचाव का पहला माध्यम है।शासन द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए उन्होंने सभी से सहयोग करते हुए परिवार,आस पड़ोस में जानकारी देने की बात कही।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,बच्चे समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।