चिरमिरी निगम के सभापति चुनाव में कांग्रेस उतरेगी अपना उम्मीदवार, सनी चौहथा होने प्रत्याशी, सुभाष कश्यप को बनाया गया चुनाव प्रभारी

चिरमिरी । चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति के चुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। दो बार के पार्षद सनी चौहथा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । वहीं इस चुनाव का प्रभारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप को बनाया गया है ।
ज्ञात हो कि गुरुवार को मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के गोदरीपारा स्थित कार्यालय में कांग्रेस के सभी 11 निर्वाचित पार्षदों के साथ कांग्रेस के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग हुई । लगभग ढाई घंटे तक चली मीटिंग के बाद कांग्रेस ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति पद पर अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया । प्रत्याशी के नामो पर चर्चा होने के बाद दो बार के पार्षद सनी चौहथा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । साथ ही इस चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप को चुनाव प्रभारी भी बना दिया गया है ।
सभापति के चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा करते हुए चुनाव प्रभारी सुभाष कश्यप ने बताया कि दो निर्दलीय पार्षदों के साथ ही भाजपा के कई पार्षद भी उनके संपर्क में है । भाजपा के पार्षदों के अंतर्कलह का पूरा लाभ उन्हें मिलेगा और वे अपना सभापति निर्वाचित करा पाने में सफल होंगे ।