भीतघरा के प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव धाम मे वृन्दावान दतिया धाम के पंडित श्री रामलखन मिश्रा द्वारा 1अगस्त् से 7 अगस्त तक विशाल रुद्राभिषेक एवं श्रीमदभागवत कत्था का होगा आयोजन

बगीचा - जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के गृह ग्राम एवं सोमेश्वर महादेव मंदिर के निर्माता के द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर महामृत्युंजय अनुष्ठान कर वृन्दावान दतिया धाम के पंडित श्री रामलखन मिश्रा द्वारा सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है।उक्त कथा का वाचन सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी।उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से कथा का रसास्वादन करने दे रहें हैँ निमत्रंण।वहीं सावन के अंतिम सोमवार को विशाल कांवड़यात्रा महादेव नकान से जल उठा कर सोमेश्वर महादेव मे जल चढ़ाने हेतु क्षेत्रवासियों से अनुरोध भी कर रहे हैँ।