मनेंद्रगढ़ में भाजपा का वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

वन नेशन वन इलेक्शन देश के विकास में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका, कई सामान होगी सस्ती - श्याम बिहारी जायसवाल
मनेंद्रगढ़ । एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भाजपा का वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्र विधायक श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले , नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष सहित पार्षद व स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अपनी अपनी राय दी। संबोधन की कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए व देश के लोगो के लिये वन नेशन वन इलेक्शन बहुत आवश्यक है। इसके हो जाने से आर्थिक रूप से बचत होगी और उसका लाभ मिलेगा ।
श्री जायसवाल ने आगे कहा कि जो बार बार चुनाव में शिक्षक लगते है इससे बच्चो की पढ़ाई का नुकसान होता और इन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने से देश की नींव कहे जाने वाले बच्चों की नींव कमजोर होती है । जिसका मतलब है देश की नींव कमजोर होना। इसी प्रकार चुनाव में पुलिस लगती है, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या आती है । राजस्व विभाग का पूरा अमला लग जाता है, जिससे लोगो के जमीन सम्बन्धित मामले प्रभावित होते है । खासकर चार बार के चुनाव में जो पैसा लगता है वह जनता के टैक्स के पैसे होते है । वो पैसा बचेगा तो राष्ट्र में कई ऐसे नए निर्माण के लिए इंफ्राइटेक्सर को बढ़ावा मिलेगा, कई समाने सस्ती भी होंगी और इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश की जनता को लाभ मिलेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई सहित जिले के सभी मंडलों से पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी और आम जन मानस मौजूद रहे।