Sports News : जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास.! अब तेंदुलकर और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर..पढ़ें पूरी ख़बर

Sports News : जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास.! अब तेंदुलकर और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर..पढ़ें पूरी ख़बर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर भ्रष्टाचार के कारण निलंबन के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 39 वर्षीय टेलर को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 में मौका मिला। इसके साथ ही वह तीसरे सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी बन गए। अब वह केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या से पीछे हैं।

 

ज्ञात हो कि, टेलर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के प्रतिबंध को पूरा किया। वह 2021 के बाद अपना पहले मैच अगस्त की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान खेले। इसके साथ ही टेलर 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए थे।

 

21वीं सदी में सबसे लंबा वनडे करियर

 

वहीं, हरारे में शुक्रवार (29 अगस्त) को चार वर्षों में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले टेलर के नाम 1 जनवरी 2001 के बाद वनडे में डेब्यू करने वाले बल्लेबाजों में सबसे लंबे एकदिवसीय करियर का रिकॉर्ड हो गया। 21वीं सदी में बल्लेबाज के तौर पर उनका सबसे लंबा वनडे करियर हो गया है।

 

टेलर ने जावेद मियांदाद को छोड़ा पीछे

 

दरअसल, टेलर ने 20 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। ​​टेलर ने इस सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में हमवतन सीन विलियम्स (19 वर्ष 300 दिन) को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (20 वर्ष 272 दिन) को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक शीर्ष 3 में भी जगह बनाई।

 

क्या तेंदुलकर-जयसूर्या को छोड़ा पीछे

 

फिलहाल, दिलचस्प बात यह है कि पुरुष वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे करियर के मामले में अब केवल सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष 91 दिन) और सनथ जयसूर्या (21 वर्ष 184 दिन) ही टेलर से आगे हैं। 1989 के बाद से केवल तेंदुलकर का टेलर से लंबा टेस्ट करियर रहा है, जिन्होंने 24 वर्ष और 1 दिन में 200 टेस्ट मैच खेले हैं।