Sports News : ICC ने मानी अपनी गलती.! वनडे रैंकिंग में किया सुधार, विराट और रोहित की हुई वापसी

ICC ODI Rankings: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में जारी की गई वनडे रैंकिंग में हुई गड़बड़ी के बाद फैंस की नाराजगी को देखते हुए सुधार किया है। नई रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर लौट आए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर वापस आए हैं।
बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को आईसीसी की रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम गायब था और बाबर आजम को दूसरे स्थान पर दिखाया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस गड़बड़ी को लेकर भारतीय फैंस ने नाराजगी जाहिर की, क्योंकि दोनों खिलाड़ी भले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो, लेकिन दोनों अभी भी सक्रिय रूप से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख आईसीसी ने अपनी इस गड़बड़ी पर स्पष्टीकरण दिया। उनका कहना है कि तकनीकी कारणों से त्रुटि हुई थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया। इस सुधार के बाद रोहित शर्मा को उनका सही स्थान यानी दूसरा स्थान और विराट कोहली को चौथा स्थान बहाल कर दिया गया। आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस गलती से किसी अन्य खिलाड़ी की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।
दरअसल, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 784 है। वहीं रैंकिंग में त्रुटि ठीक होने के बाद रोहित शर्मा 756 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, उनकी रेटिंग 739 है। वहीं, विराट कोहली 736 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर आ गए है।
फिलहाल, विशेषज्ञों के अनुसार यह सुधार भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी राहत की खबर है। इससे पता चलता है कि आईसीसी ने रैंकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की। अगले हफ्ते जब नई रैंकिंग जारी होगी, तब पूरी तस्वीर और स्पष्ट होगी।