Raigarh Crime : कोल्ड ड्रिंक बॉटल में महुआ शराब जब्त..पुलिस ने दी दबिश..पढ़ें पूरी खबर

Raigarh Crime : कोल्ड ड्रिंक बॉटल में महुआ शराब जब्त..पुलिस ने दी दबिश..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और थाना चक्रधरनगर प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्राम छुहीपाली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, दिनांक 03 जून 2025 को थाना प्रभारी अमित शुक्ला अपनी टीम के साथ माइनर एक्ट की कार्रवाई हेतु ग्राम भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छुहीपाली गांव में कुमार यादव नामक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल और सुशील मिंज के साथ मौके पर दबिश दी।

फिलहाल, छुहीपाली पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम कुमार यादव पिता पुनीराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी छुहीपाली, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। उसके कब्जे से एक लाल रंग की प्लास्टिक जरीकन में 5 लीटर एवं एक हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक बोतल में 2 लीटर, कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1400 है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।