CG Crime : हाफ मर्डर मामलें में फरार आरोपी ने कारोबारी पर किया हमला...लोगों ने बचाई जान...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/रायपुर। राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आमानाका थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास (धारा 307) के मामले में फरार चल रहा आरोपी अपने साथियों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करता नजर आया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कारोबारी पर हमला करने की कोशिश की।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी कारोबारी को जान से मारने की नीयत से हमला करने पहुंचा था।लेकिन समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर कारोबारी की जान बचा ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पहले से ही हत्या के प्रयास के केस में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।