बाल दिवस के अवसर पर लाहिड़ी मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल जीएम कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ बाल मेला

पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी एवं संपदा महिला समिति की अध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव के शामिल हुए कई गणमान्य नागरिक
चिरमिरी । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और आजादी की लड़ाई के क्रांतिवीर पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन "बाल दिवस" के अवसर पर लाहिड़ी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल जीएम कॉम्प्लेक्स में आयोजित बाल मेला कार्यक्रम नगर पालिक निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर के.डोंमरू रेड्डी, एसईसीएल महिला संपदा समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता श्रीवास्तव और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो.भागवत प्रसाद दुबे के आतिथ्य में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
बाल मेला में बच्चों एवं अभिवावकों के साथ साथ आए हुए अतिथियों का उत्साह देखते बन रहा था । आगंतुकों द्वारा स्कूल के चारों हाउसों यथा दादू लाहिड़ी, आर. के. मालवीय, राम कुमार दुबे, नरसी भाई पटेल हाउसों के छात्रों द्वारा तैयार किये विभिन्न स्टालों में जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का आनंद लेकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रबंधक राणा दास, सचिव वाचस्पति दुबे, प्राचार्या श्रीमती अमृता ब्रह्मचारी एवं सुनील कुमार सहित सभी शिक्षकों , छात्रों एवं अभिवावकों की सक्रियता के साथ उपस्थिती रही ।