नौ दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चिरमिरी में करेंगे जिला अस्पताल सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

अस्थाई जिला अस्पताल सहित कार्यक्रम स्थल का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
चिरमिरी । बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।
निरीक्षण के दौरान एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तैयारियों का तमाम लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अस्थाई जिला अस्पताल के नव निर्मित भवन के विभिन्न वार्डों, कक्षों सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
नवीन एमसीबी जिले का जिला अस्पताल चिरमिरी में बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होते ही सफल हो जाएगा।
ज्ञात रहे कि चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल बनाया जाना है जिसके लिए जिला प्रशासन कई महीनों से मशक्कत कर रहा था। अस्पताल के पास पार्किंग सहित तमाम दिक्कतों का हल निकालते हुए अब अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल के लिए तैयार कर दिया गया है।
जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि चिरमिरी में जिला अस्पताल खोलने की मांग सालों से थी। फिलहाल अस्थाई तौर पर बड़ा बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर यही से जिला अस्पताल का अस्थाई संचालन किया जाएगा जब तक जिला अस्पताल का अपना भवन नहीं बन जाता हैं । इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का चिरमिरी में 09 दिसंबर को दौरा संभावित है । चिरमिरी में जिला अस्पताल का शुभारंभ हम करने जा रहे है जिसका आज हम अवलोकन कर रहे है, साथ ही साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे, जो चिरमिरी क्षेत्र के लिए एक बड़ा उपलब्धि होगा ।
चिरमिरी में वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की जा रही थी और इसी सिलसिले में आज हम यहां का निरीक्षण कर रहे है। मंत्री जी ने आगे बताया कि जिला अस्पताल के साथ साथ अमृत जल मिशन योजना जो चिरमिरी के लिए वरदान साबित होगा, 153 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा उसका भी भूमिपूजन का कार्य होना संभावित है । वही चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ के बीच जो साजा पहाड़ डबल लेन सड़क लगभग 41 करोड़ है उसका भी भूमिपूजन संभावित है। साथ ही साथ नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य संभावित है।
आगे उन्होंने बताया कि इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए मैने उप मुख्यमंत्री अरुण साव, नगरीय निकाय मंत्री व पीडब्ल्यू डी मंत्री जी से आग्रह किया है उनका भी संभावित दौरा हो ।
दौरा कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में जेड हॉस्टल सोनामनी में जिला अधिकारियों की बैठक से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभा स्थल सहित हेलीपेड का भी जायजा लिया और अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था के लिए निर्देशित किए। मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम चुस्त दुरुस्त रखने जिला प्रशासन का पूरा अमला जेड हॉस्टल के बैठक में शामिल रहा, जिसमें खास तौर पर जिलाधीश डी. राहुल वेंकट, डीएफओ मनीष सिंह, जिला सीईओ, नगर निगम आयुक्त राम प्रसाद आंचले, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, आबकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, एसडीएम चिरमिरी, तहसीलदार चिरमिरी, सीएसपी चिरमिरी, थाना प्रभारी चिरमिरी, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, राजू नायक, बबलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में जिले के आला अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।