Updates
  1. देवास में संस्था राम-राम ने जलाया राहुल गांधी का पूतला : सयाजीद्वार पर किया विरोध प्रदर्शन,हिंदू विरोधी मानसिकता वाले को भारत छोड देना चाहिए
  2. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन देकर किया कॉलोनी के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने की मांग
  3. भाजपा ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाने एमसीबी जिले में मंडलवार प्रवक्ताओं की घोषणा
  4. जिले में 01 जून से अब 122.1 मिमी वर्षा ,सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में एवम सबसे कम बागबहार में। 10 वर्षों की तुलना में 02 जुलाई तक औसत वर्षा 178.1 मिमी हुई ।
  5. स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत नव प्रवेशी बच्चों को बांटी गई कॉपी-किताब और पेन
slider
slider
slider

बिजली विभाग के ऑपरेटरों के हड़ताल में जाने से बिजली व्यवस्था चरमराई,कल दिनभर 9 घंटे तो आज 3 घंटे से है बिजली गुल,बिजली के भरोसे चल रहा जियो का टावर भी हुआ फेल,नेटवर्क गायब

news-details

नारायणपुर : ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को भुगतान समय पर नहीं देने से नाराज चल रहे बिजली विभाग के ऑपरेटर हड़ताल पर बैठे हुवे हैं,हड़ताल के कारण यहां बिजली सुविधा बाधित हुआ है,जिसका परिणाम है कि शनिवार को लगभग 9 घंटे यहां बिजली गुल रहा वहीं आज सुबह से ही 3 घंटे से बिजली गुल है।

ज्ञात हो कि ठेकेदार से नाराज चल रहे बिजली ऑपरेटर इस वक्त हड़ताल पर हैं,जिस कारण यहां बिजली की गंभीर समस्या निर्मित हुई है,बताया जा रहा सुबह 3 घंटे से भी ज्यादा समय से यहां बिजली गुल है,जिस कारण आमजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि जशपुर डिवीजन में 19 सब स्टेशन के 76 आपरेटरो को विगत 5 माह से वेतन नहीं मिला है,जिसके संबंध में बिजली ऑपरेटरों ने ठेकेदार सहित बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पास गुहार भी लगाया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलने के बाद उनके द्वारा नियमतः मुख्यमंत्री और बिजली विभाग के ईई, ए ई सहित अन्य अधिकारियों के पास आवेदन देकर मजबूरीवश हड़ताल में बैठने का निर्णय लिया गया।बिजली ऑपरेटरों का कहना है कि बिजली आपरेटर नारायणपुर में ठेकेदार के अंडर काम कर रहे है,इनको 5 महीना से वेतन ठेकेदार के द्वारा नही दिया जा रहा है। जिसको लेकर सभी ऑपरेटर बहुत परेशान है। इनका कहना है कि स्कूल में बच्चों के दाखिला का समय हो गयाभाई,पैसे के अभाव में वह अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूलों में करा पाने की स्थिति में नहीं है,गत 5 माह से वेतन नहीं मिल पाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है। खेती का भी समय आ चुका है पैसे के अभाव में वह खेती किसानी के काम में भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों पर ऑपरेटरों को ठेकेदार के माध्यम से भुगतान एक महीना पूर्व ही 3 माह का हो चुका है जशपुर डिवीजन में ऑपरेटरों का 5 माह से भुगतान लंबित है।

whatsapp group
Related news