slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

भाजपा ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाने एमसीबी जिले में मंडलवार प्रवक्ताओं की घोषणा

news-details

मनेंद्रगढ़ । भारतीय जनता पार्टी  जिला मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी - भारतपुर  मे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती कार्यक्रम मनाने के लिए मंडल वार प्रवक्ताओं की घोषणा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा की गई। जो. आगामी 06 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मनेन्द्रगढ़ मंडल  मे कीर्ति बासो, हसदैव मंडल मे मुकेश जायसवाल, खड़गवा मंडल मे आशीष मजूमदार, चिरमिरी मंडल मे  जमुना पांडेय, नागपुर मंडल मे अरुणोदय पाण्डेय, केल्हारी मंडल मे दुर्गाशंकर मिश्रा, जनकपुर मंडल मे रविशंकर सिंह, कोटाडोल मंडल मे अशोक सिंह, कुंवारपुर मंडल दृघपाल सिंह को नियुक्त किया गया है । सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करेंगे । साथ ही कार्यक्रम के फोटोग्राफ सरल पोर्टल मे अपलोड कर जिला कार्यालय मे कार्यक्रम मे उपस्थित सदस्यों की संख्या से भी अवगत कराएंगे।

     उक्ताशय की जानकारी भाजपा एमसीबी जिले के मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।

whatsapp group
Related news