slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

चिरमिरी की तेज तर्रार नेत्री शाहीन अदिति पाराशर बनी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव, समर्थको में खुशी की लहर

news-details

चिरमिरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा के द्वारा और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम एवं नव निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत की अनुशंसा से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शाहीन अदिति पाराशर को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति से उनके समर्थको में खुशी की लहर है ।

        ज्ञात हो कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत को जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

      शाहीन अदिति पाराशर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गई थी । वर्ष 2002-03 में वे छात्र संघ (एनएसयूआई) के चुनाव में अध्यक्ष सहित पूरे पैनल को जिताने में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने युवा कांग्रेस में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । तथा बिना किसी पद के पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर बीते नगरीय निकाय चुनाव, विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में जोरदार तरीके से प्रचार प्रसार का कार्य किया । नगरीय निकाय चुनाव 2019 में चिरमिरी से महापौर पद की दावेदार रह चुकीं हैं। 

       श्रीमती शाहीन अदिति पाराशर की इस नियुक्ति से उनके समर्थको में खुशी की लहर है ।

whatsapp group
Related news