Updates
  1. देवास में संस्था राम-राम ने जलाया राहुल गांधी का पूतला : सयाजीद्वार पर किया विरोध प्रदर्शन,हिंदू विरोधी मानसिकता वाले को भारत छोड देना चाहिए
  2. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन देकर किया कॉलोनी के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने की मांग
  3. भाजपा ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाने एमसीबी जिले में मंडलवार प्रवक्ताओं की घोषणा
  4. जिले में 01 जून से अब 122.1 मिमी वर्षा ,सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में एवम सबसे कम बागबहार में। 10 वर्षों की तुलना में 02 जुलाई तक औसत वर्षा 178.1 मिमी हुई ।
  5. स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत नव प्रवेशी बच्चों को बांटी गई कॉपी-किताब और पेन
slider
slider
slider

चिरमिरी की तेज तर्रार नेत्री शाहीन अदिति पाराशर बनी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव, समर्थको में खुशी की लहर

news-details

चिरमिरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा के द्वारा और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम एवं नव निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत की अनुशंसा से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शाहीन अदिति पाराशर को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति से उनके समर्थको में खुशी की लहर है ।

        ज्ञात हो कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत को जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

      शाहीन अदिति पाराशर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गई थी । वर्ष 2002-03 में वे छात्र संघ (एनएसयूआई) के चुनाव में अध्यक्ष सहित पूरे पैनल को जिताने में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने युवा कांग्रेस में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । तथा बिना किसी पद के पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर बीते नगरीय निकाय चुनाव, विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में जोरदार तरीके से प्रचार प्रसार का कार्य किया । नगरीय निकाय चुनाव 2019 में चिरमिरी से महापौर पद की दावेदार रह चुकीं हैं। 

       श्रीमती शाहीन अदिति पाराशर की इस नियुक्ति से उनके समर्थको में खुशी की लहर है ।

whatsapp group
Related news