Updates
  1. अंधियारखोर में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
  2. जशपुर में शा. उ.मा. विद्या. गम्हरिया स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत, नव प्रवेशी बच्चों को बांटी गई कॉपी-किताब और पेन,हुआ प्रवेश उत्सव और न्योता भोज का हुआ आयोजन
  3. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल की बड़ी कार्यवाही : पोड़ीपटकोना में पदस्थ पटवारी को किया निलंबित
  4. पंचायत विभाग और राष्ट्रीय आजिवीका मिशन की संचालक का हुआ जशपुर दौरा : पीएम आवास योजना, जनमन, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजना के कार्यों का लिया विस्तार से जानकारी
  5. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 05 जुलाई को रहेगें जशपुर जिले के प्रवास पर : राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2024 कार्यक्रम शासकीय हाईस्कल बगिया में होंगे सम्मिलित
slider
slider
slider
slider

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन देकर किया कॉलोनी के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने की मांग

news-details

चिरमिरी । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन देकर किया कॉलोनी के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने एवं माल वाहक वाहनों को सवारी वाहन के रूप में प्रयोग किये जाने पर उचित कार्यवाही की मांग की है ।

      अपने ज्ञापन में राकेश महौत ने कहा है कि उन्होंने  06 माह पूर्व दिनांकि 21 फरवरी 2023 को कालोनियों के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने के संबंध मे अनुविभागीय दण्डाधिकारी चिरमिरी, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, पुलिस अधीक्षक एमसीबी. कलेक्टर एम.सी.वी. सहित एसईसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन देकर कहा था कि जनहित के सुरक्षा एवं जान माल को ध्यान में रखते हुए एए कोल परिवहन ट्रकों का बाईपास परिवहन कराया जाना  आवश्यक है। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की हो सके । लेकिन शासन, प्रशासन द्वारा सिर्फ बोर्ड लगाकर छोड़ दिया है । उल्लेखित है कि भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक प्रतिकथित है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस पर शासन, प्रशासन द्वारा कड़ाई से कोई भी कार्यवाही नही किया जा रहा है जिससे ट्रक चालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे मनमाने ढंग से कभी भी मेन रोड से कोयले से लोड ट्रक को लेकर जाते है।

      ज्ञात हो कि  26 जून 2024 से सारे विद्यालय खुल चुके है । छोटे से बड़े बच्चे, छात्र/छात्राऐं इसी मार्ग से आना जाना करते है तथा यह भी देखा जा रहा है कि मालवाहक गाड़ीयों में ठूंस ठूंस कर अक्सर बाजार के दिन मंगलवार एवं शनिवार को सवारी बाहन के रूप में वाहन मालिक वाहनों का परिचालन कर रहे है जो कि अनुचित एवं गलत है। जिससे कभी भी कोई भी गम्भीर अप्रिय घटना घटित हो सकती है ।

      ज्ञापन में श्री महौत ने आगे कहा है कि जनहित एवं उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शासन एवं प्रशासन दोनो संयुक्त रूप से कार्यवाही करे ।

whatsapp group
Related news