slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगा किया उज्जवल भविष्य का कामना : बरगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा का महत्व बता शिक्षा के प्रति भी किया जागरूक

news-details

जशपुर : जशपुर के बरगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई,यहां विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगा शाला प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।

ज्ञात हो कि  संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बरगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर यहां जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगा शाला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना किया।

विदित हो कि शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। अपने संबोधन में जशपुर विधायक ने शिक्षा का महत्व बता सभी बच्चों को मन लगा पढ़ाई करने प्रेरित किया।

whatsapp group
Related news