नागपुर पंचायत में हुआ स्वच्छता श्रमदान, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर दिया स्वच्छता का संदेश

नागपुर पंचायत में हुआ स्वच्छता श्रमदान, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर दिया स्वच्छता का संदेश

मनेंद्रगढ़ । मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत नागपुर में मंगलवार को एक प्रेरणादायक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य शाहनवाज अली, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती वैशाली सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधि, एनआरएलएम समूह की महिलाएं, ग्रामीणजन एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। 

       कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत भवन से सामूहिक स्वच्छता संकल्प के साथ हुई। इसके उपरांत ग्राम तालाब, चौक- चौराहों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर कचरा हटाया और लोगों को स्वच्छता का महत्त्व समझाया। 

    वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि "स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं श्रमदान करते हैं, तो समाज में प्रेरणा की लहर दौड़ती है। "उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नियमित सफाई करें और खुले में शौच न करने की आदत डालें। 

     जनपद पंचायत की सीईओ श्रीमती वैशाली सिंह ने कहा कि "स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में जिले में आगे बढ़ाया जा रहा है। एनआरएलएम समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर स्वच्छता जागरूकता फैला रही हैं। नागपुर पंचायत का यह श्रमदान कार्यक्रम प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयासों का अनुकरणीय उदाहरण है। 

       इस कार्यक्रम में सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक एवं अन्य पंचायत कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने श्रमदान के साथ-साथ नारे लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।   

      समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपने घर-आंगन व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, दूसरों को भी प्रेरित करने और नियमित श्रमदान करने का संकल्प लिया।