शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी के जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न, सांसद प्रतिनिधि वीरू खान हुए शामिल

चिरमिरी । दादू विभूति भूषण लाहिड़ी जी द्वारा स्थापित एवं सन् 1952 से संचालित प्रतिष्ठित महाविद्यालय शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के जनभागीदारी समिति की बैठक मे कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के द्वारा नामित सदस्य इसरार मोहम्मद (वीरू) सम्मिलित होकर छात्र हित में अपने नियत दायित्वों का निर्वहन किया।
बैठक में महाविद्यालय के एनएएसी ग्रेड - B++ हासिल करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वर्ष 2028-29 में होने वाले तृतीय चक्र के मूल्यांकन में ग्रेड- A हासिल करने का लक्ष्य प्रयासरत है। इसके साथ ही जर्जर हो चुके लाइब्रेरी के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण, छात्राओं हेतु कामन रूम निर्माण, कॉमर्स भवन हेतु शौचालय निर्माण, बाउंड्रीवाल को व्यवस्थित करने, नए पुस्तकों की खरीदी, क्षेत्र के अलग-अलग कालरियों से आने एवं जाने के लिए महाविद्यालयीन विद्यार्थियों हेतु बस सुविधा के सम्बंध में विस्तृत चर्चा कर, विभिन्न आवश्यक निर्णय लिए गए ।
इस बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष पार्षद मनीष खटिक, सदस्य प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती आरती तिवारी, सदस्य पूर्व महापौर डम्बरू बेहरा, श्रीपत राय, श्रीमती इंदु पनेरिया, श्रीमती मुनमुन जैन, कृष्ण मुरारी शर्मा, रीत जैन, शिव बाबू मिश्रा, अश्विनी अरोरा, अरविंद अग्रवाल, पुर्णेदु चटर्जी, रूपेश सेठिया शामिल रहे ।